Tuesday, August 11, 2020 | छ.ग. मदरसा बोर्ड,रायपुर
प्रेस - विज्ञप्ति :- मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं के फार्म 31 अगस्त तक जमा होंगे
प्रेस - विज्ञप्ति
मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं के फार्म 31 अगस्त तक जमा होंगे
रायपुर 11 अगस्त। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड, रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ अवसर तथा उर्दू अदीब एवं उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा के आवेदन फार्म सामान्य शुल्क के साथ अब 31 अगस्त तक जमा होंगे। छ.ग. मदरसा बोर्ड के सचिव डॉ. आई. ए. अंसारी ने बताया है कि छ.ग.मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ अवसर तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा के आवेदन फार्म जमा करने हेतु अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में बनाये गये अग्रेषण केन्द्रों से परीक्षा के आवेदन फार्म प्राप्त किये जा सकते हैं। विलंब शुल्क 250रू. के साथ 14 सितम्बर 2020 तथा 500रू. विलंब शुल्क के साथ 24 सितम्बर 2020 तक परीक्षा फार्म जमा होंगे। राज्य के विभिन्न जिलों में अग्रेषण केन्द्र बनाये गये हैं। रायपुर जिले के परीक्षार्थियों हेतु उर्दू कन्या उ. मा. वि. शास्त्री बाजार रायपुर तथा नूरानी उ. मा. वि. राजातालाब पंडरी, रायपुर को अग्रेषण केन्द्र बनाया गया है। (डॉ. आई. ए. अंसारी) सचिव छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड, रायपु
|