<
  • 0771-4055708
  • Mon-Sat 10:00 am to 18:00 pm

Old PHQ Premise, Near Raj Bhawan, Raipur, Chhattisgarh, PIN-492001


Saturday, December 5, 2020 | छ. ग. मदरसा बोर्ड

छ. ग. मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाएँ 21 दिसम्बर से

छ. ग. मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाएँ 21 दिसम्बर से
रायपुर 04 दिसम्बर । छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा प्रथम ,द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ अवसर तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर की परीक्षाएँ 21 दिसम्बर 2020 से प्रारंभ होगी। परीक्षा का समय 11 बजे से 2 बजे तक निर्धारित है।
छ.ग. मदरसा बोर्ड के सचिव डाॅ. आई. ए. अंसारी ने बताया है कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर की तर्ज़ पर एक कमरे में 10 परीक्षार्थी, परीक्षा के पूर्व सेनेटाइज़ करना एवं शिक्षक एवं परीक्षार्थियों को बिना मास्क के प्रवेश नहीं देना, जैसे नियमों का पालन किया जायेगा। हाईस्कूल पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा प्रथम ,द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ अवसर के तहत 21 दिसम्बर को विशिष्ट उर्दू, 22 दिसम्बर को सामान्य अंग्रेजी एवं सामान्य संस्कृत, 23 दिसम्बर को सामाजिक विज्ञान, 24 दिसम्बर को सामान्य हिन्दी, 26 दिसम्बर को गणित, 28 दिसम्बर को विज्ञान के प्रश्न-पत्र होंगे।
हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा प्रथम ,द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ अवसर के अंतर्गत 21 दिसम्बर को सामान्य अंग्रेजी एवं सामान्य हिन्दी, 22 दिसम्बर को विशिष्ट उर्दू, 23 दिसम्बर को इतिहास, जीव विज्ञान, गणित, व्यवसाय अध्ययन, 24दिसम्बर को अर्थशास्त्र, 26 दिसम्बर को राजनीति शास्त्र, भौतिकी,28 दिसम्बर को समाज शास्त्र, लेखा शास्त्र, रसायन तथा 29 दिसम्बर को भूगोल के पर्चे होंगे।
उर्दू अदीब परीक्षा के तहत 21 दिसम्बर को नस्र व तारीख उर्दू, 22 दिसम्बर को जनरल साइंस हिन्दी समाजी उलूम, 23 दिसम्बर को सामान्य अंग्रेजी, 24 दिसम्बर को नज़्म व कवायद उर्दू इन्शा के पर्चे होंगे। उर्दू माहिर परीक्षा के तहत 21 दिसम्ब्र को तारीख अदब उर्दू व समाजी उलूम, 22 दिसम्बर को नज़्म उर्दू व तर्जुमा निगारी, 23 दिसम्बर को नस्र उर्दू व कवायद उर्दू, 24 दिसम्बर को सामान्य अंग्रेजी तथा 26 दिसम्बर को जनरल साइंस, हिन्दी इन्शा के पर्चे होंगे।

© 2017 Chhattisgarh Madarsa Board . All rights reserved