<
  • 0771-4055708
  • Mon-Sat 10:00 am to 18:00 pm

Old PHQ Premise, Near Raj Bhawan, Raipur, Chhattisgarh, PIN-492001


Wednesday, June 19, 2019 | छ.ग. मदरसा बोर्ड,रायपुर

मदरसा बोर्ड अवसर परीक्षा के फार्म 10 जुलाई तक जमा होंगे

प्रेस - विज्ञप्ति
मदरसा बोर्ड अवसर परीक्षा के फार्म 10 जुलाई तक जमा होंगे
रायपुर 19 जून। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड, रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ अवसर परीक्षा के आवेदन फार्म सामान्य शुल्क के साथ 10 जुलाई तक अग्रेषण केन्द्रों में जमा होंगे। इसी के साथ उर्दू अदीब एवं उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा के फार्म भी 10 जुलाई तक जमा किये जा सकेंगे।
छ.ग. मदरसा बोर्ड के सचिव डॉ. इम्तियाज़ अहमद अंसारी ने बताया है कि छ.ग.मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ अवसर तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा के आवेदन फार्म सामान्य शुल्क के साथ दिनांक 10 जुलाई 2019 तक प्रदेश के समस्त अग्रेषण केन्द्रों में जमा किये जा सकते हैं।
हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा प्रथम अवसर के परीक्षा फार्म 30 सितंबर 2019 तक जमा होंगे। मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में गत वर्ष से नवीन विषयों का समावेश भी किया गया है। हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा में कला संकाय के साथ-साथ वाणिज्य संकाय, जीव विज्ञान संकाय एवं गणित संकाय हेतु भी परीक्षा फार्म प्रदान किए जा रहे हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में अग्रेषण केन्द्र बनाये गये हैं। रायपुर जिले के परीक्षार्थियों हेतु उर्दू कन्या उ. मा. वि. शास्त्री बाजार रायपुर तथा नूरानी उ. मा. वि. राजातालाब पंडरी, रायपुर को अग्रेषण केन्द्र बनाया गया है।

© 2017 Chhattisgarh Madarsa Board . All rights reserved