<
  • 0771-4055708
  • Mon-Sat 10:00 am to 18:00 pm

Old PHQ Premise, Near Raj Bhawan, Raipur, Chhattisgarh, PIN-492001


Thursday, April 20, 2023 | छ.ग.मदरसा बोर्ड

छ.ग.मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाऐं 25 अप्रैल से

रायपुर 20अप्रैल। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा 2023 तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा 2023 दिनांक 25 अप्रैल 2023 से प्रारंभ होगी।
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद ने बताया है कि परीक्षा दिनांक 6 मई 2023 तक जारी रहेगी। परीक्षा का समय प्रातः 8ः30 बजे से 11ः30 बजे तक निर्धारित है। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। रायपुर के परीक्षार्थियों हेतु उर्दू कन्या उ. मा. वि. रायपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसके अलावा शा. उ. मा. वि. तकियापारा दुर्ग, शा. क. उ. मा. वि. बालोद, शा. बहु. उ. मा. वि. राजनांदगांव, स्वामी करपात्री जी शा. उ. मा. वि. कवर्धा, डाॅ. शो. दे. शा. बा. उ. मा. वि. धमतरी, शा. बा. उ. मा. वि. सिमगा, शा. आ. रामानुज उ. मा. वि. बैकुण्ठपुर, शा. कन्या हाईस्कूल मांझापारा कांकेर, शा. उ. मा. वि. महावीरगंज जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज, शा. बहु. उ. मा. वि. पेण्ड्रा एवं शा. उ. मा. वि. राजेन्द्र नगर बिलासपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिन परीक्षार्थियों ने प्रवेश-पत्र प्राप्त नहीं किये हैं वे अपने परीक्षा केन्द्र से प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
हाईस्कूल पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा के अंतर्गत 25 अप्रैल को गणित, 27 अपै्रल को विज्ञान, 29 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान, 01 मई को विशिष्ट उर्दू, 03 मई को सामान्य अंग्रेजी/सामान्य संस्कृत, 04 मई को सामान्य हिन्दी के प्रश्न-पत्र होंगे।
हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा के तहत 25 अप्रैल को इतिहास, भौतिकी, व्यवसाय अध्ययन, 27 अप्रैल को भूगोल, रसायन, लेखाशास्त्र, 29 अप्रैल को अर्थशास्त्र, गणित, जीव विज्ञान, 01 मई को राजनीति शास्त्र, 03 मई को विशिष्ट उर्दू, 04 मई को समाज शास्त्र, 06मई को सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिन्दी के पर्चे होंगे।
उर्दू अदीब प्रमाण-पत्र परीक्षा के तहत 25 अप्रैल को नस्र व तारीख़ उर्दू, 27 अप्रैल को सामान्य अंग्रेजी, 29 अप्रैल को जनरल साइंस , समाजी उलूम व हिन्दी, 01 मई को नज़्म ,इन्शा व क़वायद उर्दू तथा उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा के अंतर्गत 25 अप्रैल को तारीख़ अदब उर्दू व समाजी उलूम, 27 अप्रैल को नस्र उर्दू व क़वायद उर्दू, 29 अप्रैल को नज़्म उर्दू व तर्जुमा निगारी, 01 मई को सामान्य अंग्रेजी तथा 03 मई को जनरल साइंस, इंशा व हिन्दी के प्रश्न-पत्र होंगे।

© 2017 Chhattisgarh Madarsa Board . All rights reserved