Old PHQ Premise, Near Raj Bhawan, Raipur, Chhattisgarh, PIN-492001
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड अधिनियम 1998 की धारा चार द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश दिनांक 6 मई 2003 द्वारा छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड का गठन किया गया है।
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड का मुख्य उद्देश्य मदरसा बोर्ड में पंजीकृत दीनी मदरसों की धार्मिक शिक्षा (दीनी तालीम) के साथ-साथ उनमें अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु कार्यक्रमों का निर्धारण एवं उनका क्रियान्वयन करना।
1.राज्य के बाहर बरेली उ.प्र. में मुदर्रिसों (मदरसा शिक्षकों) का प्रशिक्षण (सत्र 2010-11) 2.मदरसों के विधार्थियों की राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भागीदारी (सत्र 2010-11) 3.मदरसा बोर्ड की वेबसाईट का निर्माण एवं मदरसा बोर्ड के परीक्षा परिणाम इंटरनेट पर (सत्र 2011-12 से प्रारंभ ) 4.कार्यशालाओ का आयोजनः 5.प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक पाठ्यक्रम नवीनीकरण कार्यशाला (सत्र 2010-11) 6.हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम नवीनीकरण कार्यशाला (सत्र 2010-11) 7.उर्दू मोअल्लिम पाठ्यक्रम निर्माण कार्यशाला (सत्र 2010-11) 8.राज्य स्तरीय मुदर्रिस प्रशिक्षण संदर्शिका निर्माण कार्यशाला ( सत्र 2011-12) 9. SPQEM योजना के तहत पुस्तकालय हेतु राज्य स्तरीय उर्दू/अरबी पुस्तक चयन कार्यशाला ( सत्र 2011-12). 10.शासन द्वारा मदरसा बोर्ड के सेटअप की स्वीकृति (सत्र 2012-13) 11.मदरसा प्रवेश उत्सव ( सत्र 2012-13 से प्रारंभ) 12.कौशल विकास उन्नयन योजनांतर्गत पंजीकृत मदरसों का वी. टी. पी. के रूप में पंजीयन ( सत्र 2014-15 से प्रारंभ) 13. ग्रीन बोर्ड प्रदाय – पंजीकृत प्राथमिक मदरसो को 2 तथा पूर्व माध्यमिक मदरसो को 1 नग ग्रीन बोर्ड प्रदाय किया गया है ! (सत्र 2015-16 )
© 2017 Chhattisgarh Madarsa Board . All rights reserved
By logging in you agree to our Terms and Conditions and Privacy Policy