पूर्व माध्यमिक स्तर के मदरसों में अध्ययन कराए जाने वाले विषय:-
(1) उर्दू विशिष्ट
(2) हिन्दी सामान्य
(3) अंग्रजी सामान्य
(4) गणित
(5) विज्ञान
(6) सामाजिक विज्ञान
(7) अरबी दीनियात (अतिरिक्त विषय)
नाज़रा / मकतब
नाज़रा/मकतब में केवल धार्मिक शिक्षा दी जाती है। नाज़रा /मकतब में कुरआन, हदीस एवं इस्लाम धर्म की बुनियादी शिक्षाएं दी जाती हैं।
दारूल उलूम
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड में दारूल उलूम भी पंजीकृत हैं। दारूल उलूम, आवासीय मदरसे हैं। दारूल उलूम में उच्च स्तर पर इस्लाम धर्म की शिक्षा दी जाती है। यहाँ पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कुरआन, हदीस, मंतिक, फलसफ़ा के साथ-साथ उर्दू, अरबी, फारसी भाषाओं के अध्ययन के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा का पठन-पाठन भी कराया जाता है।