मदरसा बोर्ड की हाईस्कूल एवं हा.से. परीक्षा के फार्म का वितरण 01 सित. से
Aug 29, 2025

प्रेस -विज्ञप्ति
मदरसा बोर्ड की हाईस्कूल एवं हा.से. परीक्षा के फार्म का वितरण 01 सित. से
रायपुर 29 अगस्त । छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा 2026 के आवेदन-फार्म का वितरण अग्रेषण केन्द्रों से 01 सितम्बर 2025 से किया जायेगा। सामान्य शुल्क के साथ फार्म 30सितम्बर 2025 तक जमा होंगे। रायपुर जिले के परीक्षार्थी उर्दू गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल,.शास्त्री बाजार रायपुर , नूरानी उ. मा. वि. राजातालाब रायपुर तथा कार्यालय छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर से परीक्षा आवेदन फार्म प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। विलंब शुल्क 250रू. के साथ दिनांक 15 अक्टूबर 2025 तक तक तथा विलंब शुल्क 500रू. के साथ 31 अक्टूबर 2025 तक अग्रेषण केन्द्रों में परीक्षा फार्म जमा किये जा सकेंगे। इसके अलावा द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ अवसर के परीक्षार्थियों के फार्म भी 1 सितम्बर 2025 से 20 सितम्बर 2025 तक जमा होंगे। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद ने बताया है कि यहाँ प्रदेश स्तरीय जिला उर्दू इंचार्जों की बैठक में परीक्षा फार्म अग्रेषण केन्द्रों हेतु वितरित किये गये हैं। उर्दू भाषा पढ़ने के इच्छुक तथा उर्दू भाषा में कमजोर परीक्षार्थियों हेतु छात्र संपर्क कार्यक्रम के अलावा उर्दू भाषा की अतिरिक्त कक्षाएं निःशुल्क संचालित की जाएगी।
परीक्षा फार्म वितरण एवं जमा करने हेतु प्रदेश के विभिन्न जिलों में अग्रेषण केन्द्र संचालित हैं। अग्रेषण केन्द्रों के नाम:- उर्दू गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल, शास्त्री बाजार रायपुर, नूरानी उ. मा. वि. राजातालाब रायपुर, कार्यालय छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर, शा. उ. मा. वि. तकियापारा दुर्ग,स्वामी आत्मानंद शा. अंग्रेजी माध्यम स्कूल फरीद नगर भिलाई, शा. बहु. उ. मा. वि. राजनांदगांव ,स्वामी करपात्री जी शा. उ. मा. वि. कवर्धा ,शा. कन्या हाईस्कूल, मांझापारा, कांकेर, शा. बहु. उ. मा. वि. पेण्ड्रा, शा. उ. मा. वि. महावीरगंज, शा. आ. रा. उ. मा. वि. बैकुण्ठपुर, शा. आ. बा. उ. मा. वि. सिमगा, डाॅ. शो. दे. शा. उ. मा. वि., धमतरी, नेशनल काॅन्वेंट हा.से.स्कूल भारतीय नगर बिलासपुर, शा. उ. मा. वि. सिरसी वि.खं. भैयाथान, सूरजपुर, के.जी.एन. हाईस्कूल महामाया रोड अम्बिकापुर, अंजुमन उर्दू-हिन्दी हा.से.स्कूल मोती तालाब पारा जगदलपुर तथा शा. कन्या उ. मा. वि. मनेन्द्रगढ़ से परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक छात्र-छात्राऐं परीक्षा फार्म जमा कर सकते हैं।परीक्षा आवेदन फार्म छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड की वेबसाइट www.cgmadarsaboard.in पर भी उपलब्ध है। परीक्षार्थी डाउनलोड कर प्रिंट आऊट निकालकर उसे भर कर अग्रेषण केन्द्रों में जमा कर सकते हैं।
सचिव
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड, रायपुर